हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में वन नेशन वन इलेक्शन सेमिनार में पहुंचे सांसद सुरेंद्र नागर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन सभागार में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’संबंधी सेमिनार में हिस्सा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर। बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया।


हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर बैठक आयोजित की गई है जिसकी अध्यक्षता करने के लिए राज्यसभा सांसद पहुंचे हैं। उन्होंने कहा की चुनाव आयोग के लंबे समय से एक देश एक चुनाव की मांग को देखते हुए भारत सरकार, इसे एक ही समय पर कराने के लिए कवायद कर रही है।

इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में 2 सितंबर 2023 को 8 सदस्यीय एक कमेटी बनाई गई थी, जिसने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। अब इस बिल में को भा.ज.पा. ने आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं, ताकि उनके सुझावों पर अमल किया जा सके।

उन्होंने कहा अगर सभी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलता है तो फिर इसके पास होने के बाद एक समय पर चुनाव कराए जाएंगे। इससे अलग-अलग चरणों में होने वाले चुनाव पर खर्च होने वाली बड़ी धनराशि की बचत होगी। साथ ही मैनपॉवर का भी सही इस्तेमाल हो सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page