सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात,उत्तराखंड के मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और केंद्रीय कानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन मेघवाल से अलग-अलग मुलाकात की। इन मुलाकातों के दौरान राज्य और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई।

सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के साथ हुई बैठक में उत्तराखंड राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को विस्तार से रखा। इस दौरान राज्य के विकास और वित्तीय आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया गया।

इसके बाद अजय भट्ट ने केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल से भी मुलाकात की। इस बैठक में उत्तराखंड के कानून और न्याय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। अजय भट्ट ने राज्य की जरूरतों और चुनौतियों को केंद्र सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा।

इन मुलाकातों के बाद अजय भट्ट ने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों ने उत्तराखंड के मुद्दों को गंभीरता से लिया और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह चर्चा राज्य के विकास और जनता के हित में महत्वपूर्ण साबित होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page