06 मार्च से छात्रवृत्ति भुगतान शुरू करने के निर्देश..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : समाज कल्याण उत्तराखंड के निदेशक प्रकाश चंद्र ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित निदेशालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों और आईटी सेल देहरादून के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में छात्रवृत्ति, वृद्धजनों के लिए कैटरेक्ट सर्जरी योजना और नशामुक्त भारत अभियान को लेकर अहम निर्देश जारी किए गए।

निदेशक ने प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत सभी पात्र छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कर 06 मार्च, 2025 से छात्रवृत्ति भुगतान शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, वृद्धजनों के लिए संचालित स्पेशल ड्राईव फॉर कैटरेक्ट सर्जरी योजना के तहत जनपदों को आवंटित धनराशि को 06 मार्च तक व्यय करने और प्रगति रिपोर्ट निदेशालय को भेजने को कहा गया।

नशामुक्त भारत अभियान के तहत जनपदों को आवंटित धनराशि के खराब उपयोग पर नाराजगी जताते हुए निदेशक ने जनपद स्तर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, पीजी कॉलेजों की दीवारों और चारधाम यात्रा मार्ग पर नशामुक्ति संबंधी वॉल पेंटिंग और प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, होली त्योहार को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया।

स्वास्थ्य क्षेत्र में एटीएफ (एंटी टोबैको सेल) की स्थापना को लेकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों और सरकारी चिकित्सालयों के प्राचार्य, सीएमओ और सीएमएस को समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

कार्य व्यवहार में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निदेशक ने विभागीय कार्यालयों और छात्रावासों में अगले दो दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरे, इन्वर्टर और इंटरनेट की व्यवस्था करने को कहा।

बैठक में मुख्य वित्त नियंत्रक सुश्री कमलेश भण्डारी, उप निदेशक जगमोहन सिंह कफोला, उप निदेशक वासुदेव आर्य, अर्थ एवं संख्याधिकारी आनंद सिंह जंगपांगी, नोडल अधिकारी आईटी सेल सुश्री आयुषी चौधरी, सलाहकार पीएमयू सुश्री सृष्टि चंद्रा और समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक के माध्यम से समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति, वृद्धजन कल्याण और नशामुक्ति अभियान को लेकर गंभीरता दिखाई है, जो प्रदेश के सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page