माणा एवलांच : 14 और मजदूरों को बचाया गया, 47 का सफल रेस्क्यू, 8 की तलाश..Video

ख़बर शेयर करें

चमोली जनपद के माणा क्षेत्र में हुए हिमस्खलन में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान में आज 14 और मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया। अब तक कुल 47 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचाया जा चुका है, जबकि 8 मजदूरों की तलाश जारी है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, और मौसम खुलने के साथ ही इसमें तेजी लाई गई है।

सीएम धामी ने ली अपडेट, चमोली के लिए रवाना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातःकाल दूरभाष के माध्यम से राहत और बचाव अभियान की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने गंभीर रूप से घायल मजदूरों को उच्च चिकित्सा केंद्रों पर एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए। सीएम धामी खुद भी चमोली का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु बदरी विशाल की कृपा और बचावकर्मियों के अथक प्रयासों से जल्द ही सभी फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात कर माणा में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने उत्तराखंड में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी अपडेट लिया। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी बनाई गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page