मासूम के इलाज को आगे आये माँ-जगदम्बा हॉस्पिटल हल्द्वानी के चेयरमैन रविन्द्र गुज्जर..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल (GKM NEWS SULEMAAN KHAN ) हल्द्वानी के रामपुर रोड  पर स्थित जगदम्बा अस्पताल के चेयरमैन रविन्द्र गुज्जर की सामाजिक पहल से एक मासूम की जान बच गई…जिसके कारण एक गरीब परिवार की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा.. रविन्द्र गुज्जर के आगे आने से मासूम चित्रेश के इलाज की परेशानी दूर हो गई.. 3 साल का मासूम चित्रेश नैनीताल ज़िले के पदमपुरी गांव का रहने वाला है.. 

आपको  बता दें कि  बीते 21 अगस्त को चित्रेश अपने घर में खेलते समय खौलते हुए पानी में गिर गया था..जिस वजह से उसके शरीर का आधा हिस्सा जल गया था. परिवार की गरीब दशा होने की वजह से चित्रेश के पिता को परेशानी का सामना पड़ा ..जैसे तैसे पिता ने बेटे के इलाज के लिए पैसे जुटाये.. जिसके बाद उसने  बेटे का इलाज हल्द्वानी के अस्पताल में कराया…

पिता का कहना है कि चित्रेश के इलाज में अब तक 1 लाख  रूपये का खर्च आ चुका है..गरीब होने के कारण और पैसो के आभाव की वजह से पिता ने चित्रेश  का इलाज बीच में ही छोड़ दिया…जिसके बाद  उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करा लिया था..ऐसे मुश्किल वक़्त में जगदम्बा अस्पताल के चेयरमैन रविन्द्र गुज्जर चित्रेश के लिए फ़रिश्ता बन कर आये.. 

  चित्रेश की हालत और उसके पिता की  माली दशा को देखते हुए जगदम्बा हॉस्पिटल के चेयरमैन रविन्द्र गुज्जर ने चित्रेश का नि-शुल्क इलाज करने की बात कही.. रविन्द्र गुज्जर ने आगे कहा कि जब तक बच्चे का पूरा इलाज नही हो जाता अस्पताल में उसका इलाज निशुल्क होगा.. रविन्द्र गुज्जर के इस साहसी कदम के बाद बच्चे के माता-पिता के चहेरे पर ख़ुशी आ गई.. आपको बता दे  कि हल्द्वानी  के माँ जगदम्बा अस्पताल में गरीब परिवारों के इलाज के लिए करीब 10 बेड की अलग से व्यवस्था की गई है.

बयान-चित्रेश के माता -पिता

बाईट – रविन्द्र गुज्जर चेयरमैन–माँ जगदम्बा अस्पताल



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page