काठगोदाम जंगल में मिला कंकाल,किसका है..?

काठगोदाम थाना क्षेत्र के घने जंगल में मंगलवार शाम को एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लकड़ियां लेने जंगल में गए लोगों ने नाले के पास खोपड़ी और बिखरी हुई हड्डियों को देखा, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन कंकाल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, दमुवाढूंगा वार्ड 36 और 37 के पीछे स्थित इस घने जंगल से कमेटिया बरसाती नाला गुजरता है। लकड़ी लेने गए लोगों की नजर नाले के पास पड़ी खोपड़ी और बिखरी हुई हड्डियों पर पड़ी। मौके पर कंकाल के साथ कपड़े भी मिले, जिनमें लोअर, टीशर्ट और अंडरवियर शामिल थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इन कपड़ों से भी पहचान नहीं की जा सकी।
पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया है। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के अनुसार, कपड़ों से पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब डीएनए टेस्ट के जरिए पहचान का प्रयास किया जाएगा। पुलिस ने आसपास के थानों और चौकियों से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी भी मांगी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जंगल में नशेड़ियों का आना-जाना लगा रहता है और वे अक्सर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। ऐसे में यह कंकाल किसी नशेड़ी का हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
फिलहाल, कंकाल को एक वयस्क व्यक्ति का माना जा रहा है। पुलिस ने कपड़ों को सील कर रखा है और आगे की जांच जारी है। इस मामले में अभी कई सवाल अनुत्तरित हैं।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com