जेई पेपर लीक प्रकरण में निलंबित अनुभाग अधिकारी समेत छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। एक आरोपी वर्तमान में जमानत पर है। एसओ कनखल नरेश राठौड़ की तरफ से पटवारी एवं जेई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी पेपर लीक मामले में अभी तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। कनखल पुलिस ने पटवारी भर्ती पेपर लीक के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। अब जेई प्रश्न पत्र लीक कांड में फिर से गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि लोकसेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार निवासी शिवपुरी सहरसा बिहार हाल निवासी लोक सेवा आयोग कैंपस, नितिन चौहान निवासी गांव आन्नेकी सिडकुल, सुनील सैनी, निवासी पूर्वावाल लक्सर, विवेक कुमार उर्फ बिक्की, निवासी गांव चुडियाला भगवानपुर, बिशू बैनीवाल निवासी मंडावली मंगलौर और अवनीश उर्फ अश्वनी निवासी नारसन खुर्द मंगलौर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग लीडर संजीव कुमार ने गैंग के साथ मिलकर जेई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराया था। अवनीश उर्फ अश्वनी जमानत पर बाहर है जबकि बाकी आरोपी सुद्धोवाला देहरादून स्थित जेल में हैं।
जेई भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने रुद्रपुर में कोचिंग सेंटर का संचालन करने वाले दीपेंद्र पवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी 50 हजार के फरार इनामी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल का मामा है। आरोपी ने बिहारीगढ़ रिसार्ट में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र रटवाया था। एसआईटी की पेपर लीक प्रकरण में अब तक यह 19वीं गिरफ्तारी है।
लोक सेवा आयोग की ओर से कराए गए पटवारी और जेई-एई भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में कोचिंग संचालकों की भूमिका संदेह के घेरे में आई थी। एसआईटी जांच के बाद आरोपियों को दबोच रही है। इसी कड़ी में ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आईएएस एकेडमी कोचिंग सेंटर के संचालक दीपेंद्र पवार को गिरफ्तार किया है। 32 वर्षीय दीपेंद्र पंवार मुकन्दपुर थाना गदरपुर ऊधसिंह नगर का रहने वाला है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दीपेंद्र पंवार भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल का मामा है। संजय धारीवाल अभी फरार है। आरोपी दीपेंद्र ने संजय धारीवाल के साथ मिलकर जेई भर्ती परीक्षा में छात्र प्रियंका राणा, अंकित सुंदरियाल और वीरेन्द्र से लाखों रुपये की धनराशी अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कराई थी। बिहारीगढ़ में सात जनवरी को अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र रटवाए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]