हल्द्वानी में इस तरह हो रहा था_जिस्मफरोशी का धंधा,रेड में लेडी सरगना समेत 4..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर में आज पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे जिस्मफरोशी के अनैतिक कारोबार का पर्दाफ़ाश कर दिया है। पुलिस टीम को सूत्र से मिली सूचना के आधार पर आज हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के कलावती कॉलोनी में एक मकान पर दविश दी गई। इस दौरान कुछ लोग वहां अनैतिक गतिविधियों करते हुए आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि यहां किराये का मकान लेकर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

किराए के मकान में सेक्स रैकेट चलाने वाली सरगना तान्या शेख को शरीफ़ा बेगम जिस्म फरोशी के लिए महिलाएं उपलब्ध कराती थी और यहां महिलाओं से अनैतिक कारोबार करवाया जाता था।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस टीम द्वारा मौके से महिला पीड़ित को भी रेस्क्यू किया गया है। यहां जानकारी के लिए आपको बताते चलें। पुलिस की गिरफ्त में आई सेक्स रैकेट की सरगना तान्या शेख शरीफ़ा बेगम और फैसल खान का पहले भी अपराधीक इतिहास रहा है। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी चालानी की कार्रवाई की है।

गिरफ्तार आरोपी:-

1- तान्या शेख उर्फ प्रियंका मंडल उम्र 28 वर्ष पत्नी अनारूल शेख निवासी सोनाखाली थाना बासंती जिला कैनिग दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।

2- सकलेन शेख पुत्र नवीरेल शेख उम्र 23 वर्ष पत्नी अनारूल शेख निवासी सोनाखाली थाना बासंती जिला कैनिग दक्षिण 24 परगना पश्चिम बंगाल हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।

3- शरीफा बेगम पत्नी अली हैदर उम्र 25 वर्ष निवासी तेजपुर पोस्ट कोटा मुनि जिला इसाबेल थाना करीमगंज आसाम हाल कलावती कॉलोनी कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।

4- फैजल खान पुत्र तस्लीम अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी नई बस्ती काठगोदाम जनपद नैनीताल ।

आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त तान्या शेख, शरीफा बेगम और फैसल खान के विरुद्ध पूर्व में थाना मुखानी में एफआईआर नंबर 89 / 2022 धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत एवं सरगना तान्या के विरुद्ध थाना काठगोदाम में 67/2023 धारा 373 /370 /34 भादवी व 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत है

पुलिस टीम

1- नि0 उमेश कुमार मलिक प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी।
2- उप निरीक्षक ज्योति कोरंगा कोतवाली हल्द्वानी।
3- महिला हेड कांस्टेबल गीता कोठारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल।
4- कांस्टेबल घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी ।
5- कांस्टेबल बंसीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी।
6- चालक कांस्टेबल प्रदीप कोतवाली हल्द्वानी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page