बर्मिंघम में CM ने कारोबारियों से की मुलाकात,लंदन में रंग लाई मुहीम_ हजारों करोड़ की डील

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए दिल्ली से लंदन तक धामी सरकार ने अब तक 19600 करोड़ का निवेश जुटा दिया है। सरकार ने सम्मेलन से पहले लगभग 30 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा है।

बर्मिघम। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रिेटेन दौरे के दूसरे दिन बर्मिघम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित रोडशो में प्रतिभाग करते हुए बर्मिघम के विभिन्न उद्योगपतियों के साथ बैठक की। बर्मिघम में आयोजित रोडशो दौरान शिक्षा, आईटी, हेल्थ, मेनिफैक्चरिंग इन्डस्ट्री से जुड़े 250 से अधिक डेलिगेट्स ने प्रतिभाग किया।

रोड शो दौरान विदेशी निवेशकों ने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से विभिन्न नीतियों के बारें में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी निवेशकों को आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु आमंत्रित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने सभी निवेशकों को उत्तराखण्ड सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बर्मिघम शहर ऐतिहासिक शहर है और यह उद्योग के क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखता है। मुख्यमंत्री ने लंदन और बर्मिघम में रह रहे समस्त भारतीय एवं उत्तराखण्ड के निवासियों का उनके अपार स्नेह हेतु आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड हिमालय की गोद में बसा राज्य है जो कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की शांतप्रिय वादियां एवं काम करने के लिए अनुकूल वातावरण इसे अन्य स्थानों से भिन्न बनाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में अयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की थीम को ”पीस टू प्रोसपेरिटी” रखा गया है। उन्होनंे कहा कि उत्तराखण्ड भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी महज कुछ दूरी पर है, बेहतर रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी से सीधा जुड़ा है लिहाजा उत्तराखण्ड में निवेश के लिए अपार सम्भावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हाल में ही भारत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जी20 का सफल अयोजन किया है। इस पूरी दुनिया के सामने भारत ने अपने कुशल नेतृत्व को सिद्ध किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने चन्द्रयान मिशन की सफलता के साथ ही अपनी दूरगामी सोच को सिद्ध किया है। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षो में भारत और प्रत्येक भारतवासी के मान सम्मान और स्वाभिमान में उत्तरोत्तर वृ़द्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में निवेश करने वाले देशों में ब्रिटेन छठवें नंबर का देश है जिसकी 600 से अधिक औद्योगिक इकाइयां पूरे देश में कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने बर्मिघम में मौजूद भारत के प्रमुख कौंसुलावास का भी आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लंदन प्रवास रंग ला रहा है. आज उन्होंने चार हजार आठ सौ करोड़ के निवेश का करार किया. लंदन के उद्योग जगत में उत्तराखंड को सुरक्षित निवेश का संभावनित ठिकाना माना गया. मुख्यमंत्री धामी की विदेशी औद्योगिक घरानों के साथ आयोजित बैठकें सफल रहीं. रोड शो से उन्होंने राज्य में निवेश के लिए उद्योग घरानों को आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अलग-अलग कंपनियों के साथ 4800 करोड़ का एमओयू साइन हुआ।

औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो करार किए गए. कयान जेट उत्तराखंड में स्कींग रिसॉट विकसित करने पर 2100 करोड़ और केबल कार प्रोजेक्ट पर 1700 करोड़ खर्च करेगी. औली, दयारा बुग्याल और मुन्स्यारी में स्कींग रिसॉट विकसित करने पर कयान जेट ने सहमति जताई. उषा ब्रेको ने 1000 करोड़ रुपए के एमओयू पर साइन किया. हरिद्वार और अन्य जनपदों में रोपवे विकसित करने पर उषा ब्रेको लिमिटेड ने सहमति जताई. मुख्य कार्यक्रम में शिक्षा, पर्यटन, आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न 80 उद्योग घरानों ने हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी विदेशी निवेशकों को आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि संयोग से आज विश्व पर्यटन दिवस भी है. उत्तराखंड को ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. वेलनेस टूरिज्म और विलेज टूरिज्म जैसी अनेक संभानाएं प्रदेश में हैं. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की पहचान योग और आध्यात्म की वैश्विक राजधानी के रूप में है. विदेशी पर्यटक हर साल बड़ी तादाद में योग और आध्यात्म के लिए उत्तराखंज का रुख करते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *