बदल रहा है हल्द्वानी_CM धामी ने भरे रंग..

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का किया निरीक्षण

हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हल्द्वानी में सड़कों के चौड़ीकरण और स्थानीय कुमाऊनी संस्कृति से सुसज्जित भित्तिचित्रों के माध्यम से सौंदर्यीकरण किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल रोड काठगोदाम से नरीमन चौराहे तक पैदल चलकर सड़क का निरीक्षण किया और किए गए विकास कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्वयं भी पेंटिंग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सौंदर्यीकरण कुमाऊं की संस्कृति को दुनिया के सामने लाने में सहायक होगा। जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्र का प्रवेश द्वार होने के कारण यहां जाम की समस्या रहती थी।

इस समस्या का स्थायी समाधान करते हुए, सड़क को 9 मीटर से 24 मीटर चौड़ा किया गया है और अतिक्रमण को हटा दिया गया है। इसके साथ ही, पर्यटकों के लिए इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, ताकि वे कुमाऊं की संस्कृति, पर्यटन, और वन्यजीवन का अनुभव कर सकें।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल कुमार डब्बू, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, नगर आयुक्त ऋचा सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page