हल्द्वानी : आख़िर मेडिकल कॉलेज के इन छात्रों पर क्यों लगा सवा 11 लाख का भारी-भरकम जुर्माना

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड :हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग के मामले में शामिल एमबीबीएस सेकेंड ईयर के 44 छात्रों पर सवा ग्यारह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि रैगिंग के मुख्य आरोपी पर 50 हजार जबकि अन्य 43 विद्यार्थियों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। सभी आरोपी छात्रों को एक हफ्ते के भीतर जुर्माना जमा करना होगा।

शुक्रवार रात एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्रों ने जूनियर छात्र को वीडियो कॉल के जरिये अपशब्द कहे और उसकी रैगिंग ली। इसकी जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया और आरोपी छात्रों पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार एनएमसी ने रैगिंग प्रकरण में न्यूनतम जुर्माना राशि 25 हजार रुपये तय की है। इस तरह कुल जुर्माने की रकम 11.25 लाख रुपये होती है।

वीडियो कॉल करने वाले छात्र को हॉस्टल से करेंगे बाहर


जुर्माना राशि जमा करने के लिए सोमवार को आदेश जारी हो जाएगा। संबंधित छात्रों को एक हफ्ते में राशि जमा करनी होगी। जिस सीनियर छात्र के मोबाइल से वीडियो कॉल की गई थी, उसे हॉस्टल से निकालने का फैसला किया गया है। साथ ही उसके अभिभावकों को बुलाया गया है। – डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी


– नौ माह पहले हुई रैगिंग मामले में लगी एफआर


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page