हल्द्वानी (कोरोना अलर्ट): शहर में कोविड कर्फ्यू के बन रहे हालात.. 8 नए माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन और बने , अब 40 इलाकों पर पाबंदियां

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : शहर में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैलता जा रहा है और इसमें आम लोगों की लापरवाही संक्रमण की दर में बेहिसाब तादाद बढ़ा रही है ताजा अपडेट के मुताबिक शहर में 8 और नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जो इलाके आज माइक्रो ज़ोन में तब्दील हुए वो हैं- निकट जल निगम कॉलोनी कॉल टैक्स, मकान नंबर 65 पालम सिटी रामपुर रोड, सीसवाली कंपाउंड निकट नैनीताल बैंक लाल डांट रोड, निकट हिंदू धर्मशाला मूनगली गार्डन,402 नंदा अपार्टमेंट् निकट डीएवी स्कूल कुसुम खेड़ा, आस्था बिहार पंचक्की चौराहा दो नेहरिया, आनंदपुरी फेस -1 निकट सिद्धिविनायक अस्पताल मुखानी, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निकट खोलिया मार्ट डेहरिया शामिल हैं

आपको बताते चलें कि कल शहर में इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर 10 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे अब इस टाइम शहर में कुल मिलाकर 40 मिनी माइक्रो कंटेनमेंट जोन अस्तित्व में है इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड- 19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

अगले आदेशों तक इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है और क्षेत्र में सेनेटाइज़ेशन भी किया जा रहा है शहर में अब तक 50 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें से 10 कंटेंटमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है वर्तमान में शहर में 40 मिनी कंटेनमेंट ज़ोन आस्तित्व में हैं

सावधान रहें सुरक्षित रहें मास्क का उपयोग जरूर करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page