लालकुआं में बारिश का मौसम शुरू होने से पहले नगर के नाली,नालों की सफाई का कार्य नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने शुरू कर दिया है जिससे बारिश होने पर नगर में नाले चौक होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।इधर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में अभी नगर के बड़े नालों को चिन्हित कर उनकी साफ-सफाई कराई जा रही है इसके बाद सभी गली मोहल्लों में नपं सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई की जाएगी। जिससे बारिश के दिनों में नालियों में कचरा भर जाने से बंद न हों।
गौरतलब रहे कि पिछले दिनों बारिश होने से ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई जगहों पर जल भराव हो गया था उसी को देखते हुये आज नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया इस दौरान चैयरमेन लालचन्द्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में नगर के मुख्य नाले को साफ कराया ताकि नगर मे जल भराव की परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में जेसीबी के अलावा सभी सफाई कर्मी प्रतिदिन अभियान मे लगे हुये है।
उन्होंने कहा कि नगर के सभी वार्डो के गली मोहल्लों में भी सफाई नायक वार्ड सदस्यों एवं मोहल्ले वासियों से समन्वय स्थापित कर सफाई अभियान में सहयोग लेकर प्रतिदिन सफाई की जायेगी ताकि बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नर्सरी के पास पहले से नाला नहीं था।
जहां आज नया नाला खोदकर चालु किया गया उन्होंने कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर किसी तरह की लापरवाही बरती नहीं जायेगी उन्होंने कहा कि नगर को साफ सुथरा रखना उनकी प्राथमिकता है।इस मौके पर मुख्य रूप से सफाई नायक श्रीपाल, वरूण कुमार,शुभाम शुक्ला,राजा सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]