उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर एसओजी की टीम ने 22 लाख के नकली करेंसी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले से नकली करेंसी को काशीपुर क्षेत्र में सप्लाई करने आ रहे थे.. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम के द्वारा दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई और उनसे 22 लाख ₹8500 रूपये की नकली करेंसी बरामद हुई है..
जिसके बाद काशीपुर कोतवाली में दोनों ही आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है.. मामले का खुलासा जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा रुद्रपुर स्थित पुलिस ऑफिस में करते हुए बताया गया कि काशीपुर एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है..
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम राजेंद्र सिंह उर्फ राजू और बूटा सिंह बताया दोनों ही आरोपी उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं.. आरोपियों के कब्जे से नकली करेंसी बनाने के अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं.. गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी बूटा सिंह BBA किया हुआ है वही राजेंद्र सिंह उर्फ राजू 8वीं पास है.. दोनों आरोपियों के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
सोई थी UP पुलिस धामी पुलिस ने कर दिया एक्शन
उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश में संचालित से फर्जी नोटों गैंग को पकड़कर उत्तर प्रदेश में तैयार किए जा रहे हैं नोटों की फैक्ट्री का भी कर दिया खुलासा, देखिए हमारी एक्सक्लूसिव खबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए भले ही कड़े निर्देश दिए हैं और यूपी पुलिस को विशेष छूट क्यों ना दी हो लेकिन यूपी पुलिस सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। हमेशा विवादों में घिरी हुई पुलिस एक बार फिर यूपी पुलिस की चर्चाओं का विषय बन गई क्योंकि उत्तराखंड पुलिस ने जो खुलासा किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं जी हां उत्तर प्रदेश में संचालित नोटों की फैक्ट्री का खलासा आज उधम सिंह नगर पुलिस के कप्तान मंजूनाथ टीसी द्वारा किया गया है ।
जहां नोटों की खेप के साथ राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ,वूटा 2 माफियाओं को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 2208500 (वाईस लाख आठ हजार पांच सौ रुपये) नकली करेंसी नोट 500 रुपये के कुल 4417 नोट व पांच सौ के एकतरफा छपे कुल 18 नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। दो नहीं करेंसी माफियाओं से पूछताछ के बाद उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के भोजपुर क्षेत्र स्थित रोड के किनारे जनसेवा केन्द्र के अंदर जाली नोट बनाने की मशीन मानीटर लेनोवो कंपनी, एक अदद प्रिंटर HP कंपनी एक अदद मिनी सीपीयू एक डाटा के बिल व एक अदद पेपर कटर जिसमें ब्राईट आफिस लिखा तथा एक पेपर रिम कुल 100 अदद एक तरफ छपे हुये जाली नोट दो.OMV336910 के दो. OMV336911 के दो तथा बिना सीरियल नंबर अंकित नोट के पिछले सिरे के एक तरफ छपे हुये कुल 12 नोट तथा पूर्ण रूप से छपे हुये सीरियल नंबर OCM536760 का एक नोट तथा OCM 536736 नोट बरामद किये।
उत्तराखंड पुलिस के इस अपराध के प्रहार पर यूपी पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं कि आखिर कैसे फर्जी नोटों की फैक्ट्री वहां से संचालित हो रही थी उत्तराखंड पुलिस को भनक लग गई लेकिन यूपी पुलिस कहां सोई थी। क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रामराज का सपने में अपराधियों को पनाह देने का है। अगर नहीं तो कब यूपी पुलिस पर योगी का कानूनी हंटर चलता है यह देखने वाली बात होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]