ईद-उल-फितर: देश में दिखा ईद का चांद, PM मोदी समेत इन नेताओं ने ट्वीट कर दी मुबारकबाद
दिल्ली समेत देश भर में आज चांद दिखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ईद का त्योहार मना रहे हैं. आज रमजान के पवित्र महीने का आखिरी दिन है. देश के सभी नेता इस दिन देशवासियों को ईद की बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा. मैं सभी देशवासियों को अच्छे स्वास्थ्य और संपन्नता की प्रार्थना करता हूं. वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ईद मुबारक! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे, और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे.
विदेश मंत्री डॉ एस.जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को ईद की बधाई, मैं प्रार्थना करता हूं कि यह त्योहार देशवासियों में करुणा और मानवता की भावना को आगे बढ़ाए. वहीं फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि ईद का त्योहार मंगलवार तीन मई को मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को 30वां रोज़ा होगा और शव्वाल (इस्लामी कैलेंडर के 10वें महीने) की पहली तारीख मंगलवार को होगी. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है.
इसके साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है.
मुस्लिम समुदाय का सबसे पवित्र महीना है रमजान
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा, “ईद तीन मई मंगलवार के दिन होगी.” आपको बता दें कि अभी देश के मुस्लिम समुदाय के इस्लामी कैलेंडर का पवित्र नौवां महीना ‘रमज़ान’ चल रहा है जिसमें इस समुदाय के लोग रोज़ा (व्रत) रखते हैं. रमजान के महीने में रोजेदार सुबह सूरज निकलने से पहले से लेकर सूरज डूबने तक कुछ नहीं खाते- पीते हैं.
यह महीना ईद का चांद नजर आने के साथ खत्म होता है. बता दें कि इस्लामी कैलेंडर में महीना 29 या 30 दिन का होता है, जो चांद के हिसाब से तय होता है. मुफ्ती मुकर्रम ने लोगों से गुजारिश की वे ईद की नमाज़ से पहले ‘फित्रा’ (दान) जरूर करें. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार 60 रुपये प्रत्येक व्यक्ति की दर से जबकि उच्च मध्यम वर्गीय परिवार 80 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से फित्रा दे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]