DIG कुमाऊं ने एसपी हल्द्वानी के कंधे पर बैच लगाकर दी प्रमोशन की बधाई..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – कुमाऊं रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने आज प्रकाश चन्द्र, वर्तमान पुलिस अधीक्षक (एसपी) नगर हल्द्वानी को उनके पदोन्नति पर बधाई दी। प्रकाश चन्द्र को अपर पुलिस अधीक्षक (विशेष श्रेणी) के पद पर पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में डीआईजी ने उन्हें संबंधित पद के बैच लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा भी मौजूद रहे और प्रकाश चन्द्र को शुभकामनाएं दीं।

यह समारोह पुलिस विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जब पूरे पुलिस परिवार ने प्रकाश चन्द्र को उनके उत्कृष्ट कार्यों और समर्पण के लिए सराहा। एसएसपी नैनीताल और कुमाऊं रेंज के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके द्वारा किए गए प्रभावशाली पुलिसिंग कार्यों की सराहना की।

प्रकाश चन्द्र का शानदार सेवा विवरण:

प्रकाश चन्द्र का जन्म श्रीकोट, गंगनाली, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल में हुआ। उनकी शैक्षिक योग्यता में एम.एस.सी. (फिजिक्स) और बी.एड. शामिल हैं। उन्होंने 20 जुलाई 2005 को पुलिस विभाग में उपाधीक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया।

अपने करियर में प्रकाश चन्द्र ने पिथौरागढ़, नैनीताल, चमोली, ऊधमसिंहनगर और देहरादून में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में सेवाएं दीं। इसके बाद, उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में ऊधमसिंहनगर, खंडाधिकारी देहरादून, एसपी क्राइम/ट्रैफिक हरिद्वार और उपसेनानायक आईआरबी हरिद्वार में महत्वपूर्ण कार्य किए। वर्तमान में वह हल्द्वानी में एसपी के रूप में कार्यरत हैं।

प्रकाश चन्द्र के कार्यकाल के दौरान उन्होंने हमेशा प्रभावी पुलिसिंग, कानून व्यवस्था, और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। इसके साथ ही, पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता और दक्षता को बढ़ाने के लिए भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण पहल की हैं, जो उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और सेवा की प्रतीक हैं।

समस्त पुलिस परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page