मुख्यमंत्री धामी ने जनता की समस्याएं सुनी, त्वरित समाधान के निर्देश दिए

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लोहिया हेड स्थित अपने कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई की और आम नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर तत्काल निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यमंत्री अनिल कपूर ‘डब्बू’, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई के दौरान नागरिकों द्वारा रखी गई विभिन्न समस्याओं जैसे सड़कों की खराब स्थिति, पेयजल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा संबंधी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page