BREAKING : (हल्द्वानी) कुमाऊं में पकड़ी गई अवैध स्मैक की सबसे बड़ी खेप,तस्कर अरेस्ट..
हल्द्वानी : आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने आज अवैध स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पूरे कुमाऊं में यह अब तक की सबसे बड़ी अवैध स्मैक की खेप पकड़ी गई है जिसकी लोकल बाज़ार में कीमत करीब 5000000 रुपए मानी जा रही है अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ₹10000000 बताई जा रही है।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। कुमाऊं मंडल में अब तक की सबसे ज्यादा मात्रा में स्मैक के साथ पुलिस और एसओजी ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस बड़ी कामयाबी को मीडिया के सामने बताने के लिए खुद आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी है।
एस० ओ०जी० नैनीताल और कोतवाली हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हल्द्वानी के रामपुर रोड बेलबाबा के पास चैकिंग के दौरान 01 मोटर साईकिल संख्या- यू0के0 06एएस -4218 डिस्कवर को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्धसेन निवासी गांव बिहारीपुर आँवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
नीलेश आनन्द भरणें पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल के द्वारा कुमांयू के प्रत्येक जिले को नशा मुक्त बनाने के लिये सभी को कड़े निर्देश दिये गये हैं। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु लगातार मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
एस० ओ०जी० नैनीताल और कोतवाली हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हल्द्वानी के रामपुर रोड बेलबाबा के पास चैकिंग के दौरान 01 मोटर साईकिल संख्या- यू0के0 06एएस -4218 डिस्कवर को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्धसेन निवासी गांव बिहारीपुर आँवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में बताया कि वह चंडीगढ़ में छोले भटूरे की ठेली लगाता है। होली की छुट्टियों में अपने घर आया था। अधिक रूपये के लालच में उसने मिलक रामपुर निवासी वीरपाल से स्मैक सस्ते दामों में खरीदी। और हल्द्वानी एवं पहाड़ में बेचने की योजना बनाकर आया। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। स्मैक तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चैधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, टीपी नगर चैकी प्रभारी पंकज जोशी, उनि प्रवीण कुमार,कुन्दन कठायता, त्रिलोक सिंह, दिनेश नगरकोटी, भानू प्रताप, अनिल गिरी, तारा सिंह और अनिल टम्टा शामिल रहे।
आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे द्वारा पुलिस टीम को ₹20000 और एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा ₹5000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]