

उत्तराखण्ड में नैनीताल की पुलिस पर चंद दिनों के भीतर दूसरी बार रील पोस्ट कर पर्यटकों ने अभद्रता का आरोप लगाया है। इस बार, रामगढ़ रोड में दोपहिया चालक युवतियों ने हैलमेट के नाम पर रोककर वीडियो बनाती युवतियों का कैमरा झपटने का आरोप लगाया। पूरी घटना का एकतरफा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
नैनीताल पुलिस पर पिछले दिनों अपने बेटे को प्रतिष्ठित स्कूल के होस्टल छोड़ने आए एक दंपत्ति ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए रील वाइरल की थी। हालांकि पुलिस ने इसमें पर्यटक की ही गलती बताई और कहा कि पर्यटक गलत रास्ते में वन-वे का नियम तोड़कर आ रहा था। रविवार को एक अन्य वीडियो के वाइरल होने के बाद पुलिस पर दोबारा व्यवहार को लेकर सवाल खड़ा हुआ।
यहां, दो दोपहिया चालक युवतियों ने रामगढ़ के चौकी इंचार्ज एस.आई.गुलाब सिंह कंबोज पर दुर्व्यवहार, नाजायज तंग करने और कैमरे तो पटकने का आरोप लगाया है। पर्यटक युवतियों ने पूरी घटना की रील बनाई है। युवतियों के वाइरल वीडियो पर आए कमेंटों में अब लोग एस.एस.पी.नैनीताल से जवाब मांग रहे हैं।
अप्रैल माह के इस वीकएंड में नैनीताल और आसपास घूमने आई पर्यटक युवतियों ने एक वीडियो वायरल किया है। वीडियो में एस.आई.कंबोज कॉन्स्टेबल जितेंद्र यादव से घटना का वीडियो बनाने को कह रहे हैं। युवतियां किसी का ड्राइविंग लाइसेंस देखने के लिए कह रही है। वो एस.आई.से पूछ रही हैं कि उन्होंने हैलमेट पहना था और उनके पास लाइसेंस था या नहीं ?
जिसकी पुष्टि एस.आई.ने की। युवतियों ने दो ऐसा ही हैलमेट पहने युवकों को जाने देने का आरोप लगाया।
संभवतः भवाली से रामगढ़ और मुक्तेश्वर मार्ग पर खड़ी युवतियों ने वीडियो वायरल कर कहा कि हम दिल्ली से आए हैं और नैनीताल के पहाड़ी रास्ते में बैठी पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस ने पहले उनका डी.एल.चैक किया और फिर उनके हैलमेट देखे।
पुलिस पर शिकायतकर्ता युवती ने रिकॉर्डिंग के दौरान फोन फैंकने का आरोप लगाया। कैमरे में दिख रहा है कि एस.आई.ने युवतियों से पूछा कि जब वो मार्ग में ऐसा कर रही हैं तो घर में कैसा करती होंगी ? इसपर युवतियों ने कहा कि वो भी घर में ऐसे ही मारपीट करते होंगे। युवतियों ने कैमरे में कहा कि एस.आई.के मोबाइल छीनने के दौरान एक युवती के चेहरे पर चोट भी लगी है।
मामला रविवार शाम को रामगढ़ रोड का बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण – नैनीताल पुलिस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा एक दोपहिया वाहन का चालान करते समय वाहन चालक से विवाद होता हुआ देखा गया। यह घटना जनपद नैनीताल के रामगढ़ थाना क्षेत्र की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वीडियो रामगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गुलाब कंबोज द्वारा नियमित वाहन चेकिंग के दौरान की है।
उक्त प्रकरण में, पुलिस द्वारा एक बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहन को रोका गया था। जांच के दौरान पाया गया कि वाहन चालक के पास वाहन से संबंधित पंजीकरण दस्तावेज नहीं थे। साथ ही, वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था, जो मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत एक स्पष्ट उल्लंघन है।
वाहन रोकने के पश्चात चालक और पुलिसकर्मी के बीच कुछ तीखी बातचीत हुई, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर वाहन चालक द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, मामले को गंभीरता से लेते हुए प्जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जांच में यह देखा जाएगा कि,वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की वैधता क्या थी? क्या वाहन रेंटल (किराये पर लिया गया) था? यदि हाँ, तो स्वामी की जिम्मेदारी क्या बनती है? पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कहीं कोई नियमों का उल्लंघन हुआ या नहीं?
नैनीताल पुलिस यह स्पष्ट करना चाहती है कि कानून सभी के लिए समान है। चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी – जो भी इस प्रकरण में दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com