पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की पुख्ता तैयारी, सेंसिटिव बूथों पर नजर


नैनीताल/रामनगर तहसील में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। रविवार को तहसील सभागार, रामनगर में अपर जिलाधिकारी विवेक राय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, राजस्व कर्मी, निर्वाचन कार्यों से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं, ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। उन्होंने विशेष रूप से आपदा की दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे मतदान केंद्रों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
एडीएम ने रामनगर तहसील के चुकम, क्यारी, टेढ़ा, पाटकोट सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इन स्थानों में बरसात के दौरान नदियों, नालों और गधेरों में जलस्तर में तीव्र वृद्धि की आशंका रहती है। ऐसी स्थिति में पोलिंग पार्टियों और मतदाताओं को सुरक्षित मतदान स्थल तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें, नाव या अन्य आवश्यक राहत-सामग्री पहले से तैनात कर दी जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त, संवेदनशील बूथों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और संचार साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियां सभी मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचें। इसके लिए आवश्यक परिवहन एवं मार्गदर्शन की व्यवस्था पूर्व निर्धारित की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में मतदान प्रक्रिया बाधित न हो।
बैठक में ऊर्जा विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मारकाना, निर्वाचन विभाग से जुड़े अधिकारीगण तथा राजस्व कर्मी भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को उनके क्षेत्रीय दायित्वों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com