नैनीताल के लिए बड़ी मुसीबत बनी बारिश..देश से कटा सम्पर्क.. ज़ीरो ज़ोन घोषित..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश सरोवर नगरी के लिए बड़ी आफत बनके बरस रही है । बारिश के चलते हल्द्वानी, कालाढूंगी और भवाली तीनों मार्ग बंद होने से शहर का देश और दुनिया से संपर्क कट गया है। पुलिस ने संबंधित विभागों को सूचित करने के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया है। मगर बारिश के कारण राहत कार्य मे भी खतरा बना हुआ है। खतरे और राहगीरों के फंसने की आशंका को देखते हुए तीनों मार्गों में लोगों की आवाजाही रोक दी है। आपको बताते चले कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नैनीताल झील का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है..जो कि नैना देवी मंदिर के प्राँगर में झील का पानी पोहोच गया है.. लोअर माल रोड भी झील के पानी से लबालब हो गया है..

रविवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश का क्रम जारी है। बारिश के चलते सोमवार सुबह भवाली-हल्द्वानी हाइवे में वीरभट्टी के समीप मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। जिससे पुलिस ने भवाली, अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को नैनीताल की ओर डायवर्ट कर दिया था। दोपहर बाद दो जेसीबी मशीन भी वीरभट्टी में राहत कार्य मे लगा दी थी। मगर बारिश के कारण मलबा हटा कर मार्ग पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया। वहीं, देर शाम नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में भी मलबा और पेड़ आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। किसी तरह वाहन भवाली- नैनीताल और कालाढूंगी मार्ग से आवाजाही कर रहे थे। मगर देर शाम कालाढूंगी मार्ग में बरापत्थर के समीप मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। नैनीताल- भवाली मार्ग भी पाइंस और जोखिया के समीप बंद हो गया है। इससे नैनीताल का देश और दुनिया से संपर्क कट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के लिए BJP की छठी सूची जारी

देर शाम पाइंस और जोखिया के समीप मलबा आने से भवाली-नैनीताल मार्ग बंद हुआ तो वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सूचना पर पहुँची तल्लीताल पुलिस ने वाहनों को वापस नैनीताल लौटाया। वहीं पाइंस नाला उफान पर होने के कारण भी खतरा बना हुआ है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *