हल्द्वानी में भीषण हादसा: बस के अगले हिस्से में फंसा युवक, दर्दनाक मौत..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में बीते रोज (शनिवार) शाम एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार स्थित खेड़ा चौराहे के पास, एक वोल्वो बस और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक वोल्वो बस काठगोदाम की ओर तेज रफ्तार में आ रही थी, जबकि सामने से आ रही स्कूटी पर सवार युवक लालकुआं की दिशा में बढ़ रहा था। ताज रेस्टोरेंट के सामने हुए इस टक्कर में स्कूटी बस के अगले हिस्से में इस कदर फंस गई कि युवक को बाहर निकालने के लिए बस और स्कूटी के पार्ट्स को कटर से काटना पड़ा।

मृतक की पहचान बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी पूरन सिंह टाकुली के रूप में हुई है, जो वर्तमान में दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि पूरन सिंह आज ही दिल्ली से हल्द्वानी इंटरव्यू देने आया था। उसने काठगोदाम से किराए पर स्कूटी ली और बिंदुखत्ता की ओर लौट रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उसकी जीवनलीला समाप्त हो गई।

स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया, लेकिन युवक की स्थिति अत्यंत गंभीर थी। काफी देर तक वह बस के अंदर फंसा रहा और तड़पता रहा। जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसने दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में ओवर स्पीड को इस दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।

इस हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने यातायात के लिए सुचारु कर दिया।

पूरन सिंह की मौत की खबर सुनकर उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्हें यह भी ज्ञात नहीं था कि वह आज हल्द्वानी आया हुआ है। एक होनहार युवक, जो अपने करियर के लिए प्रयासरत था, इस तरह अनहोनी का शिकार हो जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *