विधायक की फिसली ज़ुबान बोले सीता मेरी जान..

ख़बर शेयर करें

उधमसिहं नगर (GKM news विकास वर्मा रिपोर्ट) भाजपा विधायक कैसे रामलीला में साधु रावण के पात्र के दौरान माँ सीता के साथ होने वाले संवाद में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते है, आप खुद इस वीडियो में देखिये। विधायक की इस जुबानी के बाद से साधु संत समाज नाराज है। श्री राम के नाम से जहा देश में पूर्ण प्रचंड से सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार बनाती है और अपनी डूबती नैया को पार लगाती है वही बीजेपी उत्तराखंड के रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल कैसे माँ सीता को रामलीला के मंच से सवांद के दौरान कलंकित करने वाले शंब्दो का प्रयोग करते है यह आप खुद देखिये और सुनिए, विधायक ठुकराल हमेशा से चर्चाओं और सुर्खियों में अपने दिए विवादित बयानों से आये दिन बने रहते है , रामायण के किसी भी पन्ने में सीता मेरी जान के शब्दों से रावण ने सीता से कोई भी हुए संवाद का जिक्र तक नहीं है। उसके बाद भी सिर्फ सुर्खिया बटोरने और दर्शको की सीटी और तालियों की आवाज़ सुनने के लिए विधायक अपनी अमर्यादा को भूल कर माँ सीता का खुले मंच से अपमान करते दिखाई देते है। इससे पहले महिलाओ से अभद्रता ,मारपीट ,गालीगलोच , के आलावा भी विधायक राजकुमार ठुकराल आये दिन विवादों से घिरे दिखाई देते है। वही मीडिया से बातचीत में विधायक ने बताया कि प्रभु राम चंद्र जी आदेश से रावण की भूमिका निभाता हु और जनता मेरे इस पात्र को पसंद करती है। बाइट- राजकुमार ठुकराल — भाजपा विधायक, रुद्रपुर वही इस मामले में जब जानकर और इतिहासकार श्री श्री 108 बाबा शिवानंद जी महाराज से जानकारी ली कि क्या रामायण या किसी ग्रन्थ में ये शब्द लिखे है। जो विधायक राजकुमार ठुकराल अपने रामलीला में अभिनय के दौरान होने वाले माँ सीता से संवाद में बोलते है। तो साफ़ तौर पर शिवानंद महाराज ने भाजपा विधायक ठुकराल को तथाकथित रावण बताते हुए कहा कि रावण ने सीता माँ को छूए बिना ही हरण किया था, इसके अलावा किसी भी रामायण या रामलीला या किसी भी ग्रन्थ में कही नहीं लिखा है कि रावण ने सीता हरण के दौरान सीता मेरी जान जैसे अभद्र और अशोभनीय शब्दों में संवाद किया हो

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page