वन्दे मातरम योजना के तहत,जल्द 13 देशो में शुरू होंगी, हवाई यात्रा: हरदीप सिंह पुरी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार दूसरे देशों के लिए जल्द अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने वाली है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि मन्त्रालय लगातार कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई सफ़र शुरू कर सके..जिसकों लेकर प्रयास जारी है..
केन्द्रिय मन्त्री का कहना है कि वंदे मातरम योजना के तहत अब तक अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, क़तर और मालदीव के साथ हवाई सफ़र को लेकर एयर बबल बनाया गया था.
अब मंत्रालय 13 और देशों के साथ हवाई यात्रा की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, इटली, जापान, न्यूज़ीलैंड, नाइजीरिया, बहरीन, केन्या, इसराइल, फ़िलीपींस, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड शामिल हैं.
इसके साथ ही भारत के पड़ोसी देशों बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और भूटान के साथ भी एयर बबल बनाने की बात चल रही है.
पुरी ने आगे कहा कि कहीं भी फंसे हुए हमारे नागरिकों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की जा रही है. कोई भी भारतीय पीछे नहीं छोड़ा जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND