नही रहे अंकुर पांडेय, बरेली में कार हुई हादसे का शिकार, उत्तराखंड के शिच्छा मन्त्री अरविंद पांडेय के पुत्र थे अंकुर पांडेय

ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र अंकुर पांडे की फरीदपुर (बरेली) के पास सड़क हादसे में मौत हो गई वह लखनऊ में एक शादी में शरीक होने जा रहे थे हादसे के समय उनके साथ ड्राइवर और एक मित्र मुन्ना भी साथ में थे जिसकी भी मौके पर मौत हो गई जबकि ड्राइवर घायल कोमा में है यह घटना रात 1:00 बजे की है बताया जा रहा है कि अंकुर अपनी वरना कार में थे और ट्रक से उसकी टक्कर हो गई घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और आनन-फानन में गुलालपुर से लोग फरीदपुर पहुंचे जहां से कानूनी कार्रवाई के बाद शव शिक्षा मंत्री पांडे जी के आवास गूलरभोज में लाया गया घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है , अंकुर का शव उनके पैतृक निवास गूलरभोज पहुंच चूका है. पूर्व सांसद बलराज पासी गमगीन अरविंद पांडेय को संभाले हुए है , परिजनों का रो रो   क्र बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मुख्यमत्री तिरवेन्द्र सिंह रावत भी गूलरभोज पहुंचने वाले है. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page