दुर्लभ घड़ियाल, दुर्लभ वीडियो, कार्बेट का कुनबा बड़ा,4 दर्जन बच्चे अंडों से निकले बाहर।

ख़बर शेयर करें


रामनगर, (GKM news, मो उस्मान) जिम कार्बेट नैशनल पार्क यू तो पूरी दुनिया मे अपनी तमाम खासियतों के लिए मशहूर है, चाहे वो जानवरो की तमाम प्रजातियां हो, या फिर कुदरती नजारे।अब उसकी विविधता में कुछ और भी इजाफा हुआ है, बात कर रहे है हम घड़ियाल की जो पूरी दुनिया मे सिर्फ एशिया में ही बचे है, और दुर्लभ श्रेडी में आते है।जिनकी तादाद अमूमन 6 से 7 सौ के बीच ही होगी।उत्तराखंड के कार्बेट पार्क में ऐसे जानवरो पर खास ध्यान तो रखा ही जाता है उनकी निगहबानी की भी कोशिश की जाती है, और इसी निगहबानी ने कार्बेट पार्क में राम गंगा के तट पर घड़ियाल के फूटे हुए अंडे भी मिले ,जो लगभग 50 के आस पास होंगे।लेकिन टूटे हुए अंडे देख कर डर सा भी पैदा हुआ कि कही किसी जानवर ने तो अपना निवाला तो नही बना लिया। थोड़ी मशक्कत के बाद आखिर नदी के तट के किनारे ही घड़ियाल के बच्चे दिख ही गय जो आधे पानी और आधे पानी के बाहर तार रहे थे, और कुछ दूरी पे उनकी माँ भी अपने कुछ नन्हे मुन्ने घड़ियालों को तैरने की तालीम दे रही थी, इस घटना से कार्बेट प्रशासन भी काफी खुश है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page