तंग गलियों में सट्टे का लाइव कारोबार, हर माह करोड़ो का कारोबार, क्या पुलिस के शह बिना चल सकता है खुले आम कारोबार।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी, (GKM news) स्थान वार्ड नम्बर 30 निकट नूरी मस्जिद इंद्रा नगर हल्द्वानी।यहाँ हर दिन मजदूरी पेशा लोगो को लालच दे कर खुले आम लुटे जाने की 03 बार मंडी लगती है, मंडी भी ऐसी जिसका रिजल्ट आप ऑन लाइन भी गूगल पर सर्च कर सकते है,  और गरीब तबके के लोगो को सट्टे की लत में इतना सराबोर कर दिया है कि वो अपने लुटे हुए पैसे पाने के लिए दोबारा लूटने भी आ जाते है।अब हम आपको बताते है कितने पैसे को लालच देते है यह सट्टेबाज, बस सिर्फ 10 रु लगाओ और 800 रु पाओ, 100 रु लगाओ 8000 रु पाओ, और 1000 लगाओ  और बम्पर इनाम 80000 रु पाओ। 99 नम्बर उनके और किस्मत वाले हुए तो एक लकी नम्बर आपका। आखिर दो तीन सौ की दिहाड़ी करने वाला मजदूर एक बार फसा तो फिर दोबारा निकलना मुश्किल, चाहे उसके घर मे फाका पड़े या बच्चे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तरसे, उसे तो बस मेहनत मजदूरी करना और सट्टा खेलना।सट्टे की टाइमिंग और नाम भी फिक्स है, रिजल्ट जानने के लिए इनके आफिस या ऑन लाइन भी इनके वेबसाइड पर  देख सकते है।सट्टे का कारोबार का रिजल्ट भी दिन में तीन बार निकलता है, सुबह 5:30 पर पेशावर, 08 बजे गाजियाबाद, और रात 11 बजे गली का रिजल्ट निकलता है, यह बहुत थोड़ी सी डिटेल है जो छेत्र का बच्चा बच्चा जानता है, नही जानता है तो नैनीताल पुलिस, इनकी हिम्मत की भी दाद देनी पड़ेगी यह लोग तंग गलियों में अपना नेटवर्क  24 घण्टे चलाते हैं, बनभूलपुरा थाने की पुलिस  कभी कभी कुछ बुकियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा लेती है, लेकिन इनकी तशरीफ़ कभी इनके ठिकाने पर नही पहुचती।दबी जबान में लोगो का तो यह भी कहना है कि मेनू, हेतु जोजो, और उनके फ्रेंचाइजी होल्डर बाबू निसार शाहीन पप्पू आदि बनभूलपुरा थाने को 05 लाख प्रति माह का निछावर देते है, हालांकि हम इसकी तस्दीक नही करते, लेकिन शक तो उठेगा ही, की जब खुलेआम 24 घण्टे जब आम जनता लूट रही हो और भला पुलिस को इत्तला न हो मुमकिन नही।जल्द ही और वीडियो मिलने की उम्मीद के साथ यह भी उम्मीद की नैनीताल पुलिस मजबूरी में ही सही कुछ तो कदम उठाएगी, जिससे गरीब जनता इस दलदल से आजाद हो सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page