ठंडे पहाड़ों में कम्बलों की गरमाहट, उत्तराखण्ड पुलिस का सहारनीय कार्य जारी…

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा रानीखेत (GKM न्यूज़ ) क्षेत्र में ठंठ का प्रकोप अधिक बढ़ने पर पुलिस उप महानिरीक्षक जगत राम जोशी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पी एन मीणा के निर्देश पर रानीखेत में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस सीओ तपेश कुमार ने लगभग 100 गरीब, असहाय व दिव्यांगों को रजाई बाॅटी।

शिविर में दूर दराज से आए वृद्धजनों एवं समाज के कमजोर लोगों का डाॅ0 ओपीएल श्रीवास्तव व डाॅ0 डीएस नेई द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और दवा दी गई। कार्यक्रम में रानीखेत, द्वाराहाट, भिकियासैंण, भतरौंजखान व अन्य कई थाना क्षेत्रों से बुजुर्ग महिलाऐं व पुरूष पहुॅचे। क्षेत्र के सभी वृद्धजनों व असहाय लोगों को घर से लाने व ले जाने हेतु पुलिस ने व्यवस्था की हुई थी। सीओ तपेश कुमार ने बताया कि ठण्ड अधिक बढ़ने के कारण गरीब असहाय वृद्धजनों को कम्बल दिए जा रहे हैं और महीने के अन्त में वरिष्ठ जनों के पास जाकर उनकी समस्याऐं सुनते हैं और उनका निराकरण करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मीणा की सख्ती असर,3 पर गैंगस्टर_ 74 के खिलाफ गुंडा एक्ट,14 लाख जब्त

बयान- तपेश कुमार ( पुलिस क्षेत्राधिकारी)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *