क्या कोरोना दरका रहा कांग्रेस का किला, परवेज के पासे से क्या पस्त होगी कांग्रेस।
हल्द्वानी, (GKM news) पूर्व दर्जा मंत्री परवेज सिद्दीकी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमे वो कहते हुए दिख रहे है कि वो कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे है जिसे स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के लिये बड़ा झटका माना जा सकता है, परवेज सिद्दीकी की अगर याब तक कि सियासी पारी पर नजर डाले तो वो अब तक मजबूती से कांग्रेस का दामन मजबूती से पकड़े रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय में ठीक ठाक पकड़ रखने वाले स्थानीय विधायक के नजदीकी के तौर पर जाने जाते है, कोरोना संकट के दौर में परवेज के फेके पासे के कई मतलब निकाले जा सकते है, जिस तरह उन्हने अपने बयान में उन्हने स्थानीय विधायक पर भी अनदेखा करने का इल्जाम लगाया है वो कहि न कही इस अनदेखी चर्चा को भी हवा देती है जो मुस्लिम बाहुल छेत्र में तैर रही है या यह कहा जाय कि बाकायदा फैलाई जा रही है कि परेशानी के इस वक्त में जिन्हें चुन कर विधानसभा भेजा गया, मेयर चुनाव में भी भारी वोट दिए वो इस महामारी के वक्त उनके बीच नही पहुँचे, अंदर खाने इस नाराजगी को अभी तक कानो से कानो तक ही परवाज कर रही थी।
लेकिन परवेज के इस्तीफे के बाद और उनके लगाये गय इल्ज़ाम को अगर अब और हवा मिल गई तो कांग्रेस के लिये इसकी भरपाई करना भी काफी मुश्किल साबित होगा, टेलीफोनिक वार्ता में परवेज सिद्दीकी ने कहा जिन्हें हमने अपना सरपरस्त बनाया और वही से कोई राहत न मिले तो उस दर को छोड़ना ही बेहतर है क्योंकि स्थानीय लोग जब मदद के लिये हमारे पास आते है और उनकी जब मदद नही हो पाती तो खुद ही आत्मग्लानि महसूस करते है इस लिए कांग्रेस पार्टी से किनारा कर रहे है, साथ ही उन्हने स्थानीय प्रशासन पर भी भेदभाव का आरोप भी लगाया।
बहरहाल अब देखना यह है क्या कांग्रेस उनका इस्तीफा स्वीकार करेंगी, क्या कांग्रेस डैमेज कन्ट्रोल के लिये कोई कदम उठाएगी, क्या कांग्रेस परवेज को मनाएगी, क्या कांग्रेस अपने मजबूत वोट बैंक को संभाल पाएगी, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन इतना तो तय है कि परवेज के पासे को कांग्रेस ने हल्के में लिया तो फिर कांग्रेस के लिये आगे की डगर मुश्किल है, देखे वीडियो क्या कहा परवेज सिद्दीकी ने।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]