हेमंत बने शमशाद के रक्षक अप्रिय घटना होते-होते टली पुलिस के लिए मामूली बात। देखें वीडियो क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news) आज एक पड़ोसी ने निभाया अपना फर्ज, वरना बन जाता छोटी सी बात का बड़ा फसाना, जाने क्या है पूरा मामला, घटना आज 07 मेई मुखानी नहर कवरिंग एरिया की है, जहाँ शमशाद नामक युवक की चिकन की शाप है उसने बताया करीब 10:30 बजे कुछ लड़के उसकी दुकान पर पहुचते है और उससे मुर्गा खरीदते हैं, जब शमशाद मुर्गे हलाल करके काटने लगता है तो शमशाद के अनुसार वो लड़के उससे गलत सलत बाते करने लगते है, और उससे हाथा पाई भी शुरू कर देते है, वो किसी तरह उनसे बच कर दुकान से बाहर भागता है, लेकिन लड़कों का झुंड उन्हें बाहर आकर मारने लगता है, तभी फरिश्ते की तरह उनके पड़ोसी हेमन्त जी उनके बीच आ जाते है और बीच मे खड़े होकर शमशाद को बचाते हैं, लड़के जाते जाते वो शमशाद की दुकान का शटर भी गिरा जाते है और शमशाद के अनुसार उसे दुकान न खोलने की धमकी भी दे जाते है, दुकान के बाहर की घटना cctv में भी कैद हो जाती है जिसे आप भी देख सकते है।


जानकारी पर इलाकाई पुलिस भी आ जाती है , और cctv फुटेज भी ले जाती है, हेमंत जी की समझदारी से बड़ी घटना घटते गठते रह जाती है, लेकिन यह छोटी सी बात बड़ा सवाल भी खड़ा कर जाती है कि जिस तरह सोशल मीडिया में इन दिनों जहर फैल रहा है कहि यह उसी जहर का नतीजा तो नही, डर सताता है जब बाजार से लेकर ग्रामिड छेत्र में सभी दुकाने खुलेगी तो कही ऐसी घटनाओं की पुनवर्ती तो नही होगी, क्योंकि पुलिस अभी तक इस घटना को बड़े हल्के में लेती जान पड़ती है, जरूरत है समाज को जागरूक करने की जिससे ऐसी अप्रिय घटना से बचा जा सके, हालांकि पिछले पखवाड़े से नैनीताल की पुलिस सोशल मीडिया पर काफी कड़ी नजर बनाए हुए है, और दर्जनों मुकदमे भी सोशल मीडिया पर भ्रांति फहलाने वालो पर कर चुकी है,अब देखना यह है कि हल्द्वानी पुलिस इस घटना पर सख्त कार्यवाही कर असमाजिक तत्वो को कड़ा मैसेज देगी, या फिर किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार
फिलहाल हेमन्त जी को स्लाम, क्योंकि आप जैसे लोग ही आपसी भाई चारे की मिसाल बने हुए है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पुजारी - कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा_जमकर हुआ हंगामा..Video वायरल

बयान, शमशाद

बयान, हेमन्त

बयान , सी ओ, हल्द्वानी, शांतनु पराशर।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *