आरोप, बाहर के लोग आकर हड़प रहे हमारी जमीन।

ख़बर शेयर करें


अल्मोड़ा, (GKM news) लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद उत्तराखंड क्रांति दल ने आगामी चुनावों की तैंयारियां शुरू कर दी हैं। आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शुशील उनियाल अल्मोड़ा पहुंचे। शुशील उनियाल ने बताया कि आगामी पंचायत और 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी युवाओं से संपर्क कर पार्टी से जोड़ने का काम कर रही है। शुशील उनियाल ने कहा कि आगामी 24 व 25 जुलाई को हरिद्वार में अधिवेशन आयोजित होगा जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा। इसके बाद पार्टी आगामी चुनावों के लिए मजबूती से कमर कसने का काम करेगी। साथ ही उनियाल ने कहा, उत्तराखंड में बाहरी लोग यहाँ के लोगो का हक मार रहे है,उनका कहना है उत्तराखंड में स्थायी लोगो को पहले हक़ मिले, साथ ही कहा बाहर के लोग आकर यहाँ के निवासियों की जमीन हड़प रहे है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page