कंटेनमेंट जोन के लोगो ने प्रशासन पर लगाया जनता की अनदेखी का आरोप.किया प्रदर्शन..देखे विडियो

हल्द्वानी नैनीताल (GKM news ) पिछले 11 दिन से कंटेनमेंट जोन बने उजाला नगर में आज स्थानीय लोगों ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उजाला नगर की जनता की अनदेखी कर रहा है, गौरतलब है कि उजाला नगर को कोरोना वायरस मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था.
बावजूद इसके प्रशासन स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की आवश्यक चीजें उपलब्ध नहीं करवा रहा है, स्थानीय लोगों के मुताबिक उजाला नगर के अंदर सारी दुकानें बंद है…कामकाज पूरा ठप पड़ा हुआ है, लिहाजा यहां का आदमी कहां से राशन खरीदे, दूध के अलावा अन्य आवश्यक सामग्री के बिना जिंदगी थम सी गई है.
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के मुताबिक वे कंटेटमेंट जोन से बाहर नहीं निकलेंगे, क्योंकि बाहर निकलने से उनके या उनके किसी और के कोरोना होने का खतरा है, इसलिए वह कंटेनमेंट जोन के अंदर ही रहेंगे जब तक सारी स्थितियां सुधर ना जाए इसलिए आज वह अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
बयान: अहसान सिद्दकी,
स्थानीय उजाला नगर बयान : रूमी वारसी, पार्षद, वार्ड 29 हल्द्वानी


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




उत्तराखंड में शराब के रेट नहीं बढ़ेंगे,सरकार के फैसले पर HC की रोक..
रामनगर में 30 लाख के गहने, सोने के बिस्कुट और 12 लाख नकद बरामद..
हल्द्वानी के इन इलाकों में भारी लाइन लॉस_अब बिजली चोरी पर तत्काल FIR..
हल्द्वानी में विजय दिवस पर शहीदों को नमन, वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि
व्यापारियों को टैक्स से राहत दिलाने की मांग, प्रतिनिधिमंडल ने विधायक बंशीधर भगत से की मुलाकात