आप ने उठाई चिपको आंदोलन के मसीहा को भारत रत्न देनें की मांग ..PM मोदी को लिखा लेटर ..चुनावी रणनीति के तहत बड़ा दांव..

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली / देहरादून : कई राज्यों के साथ उत्तराखंड में भी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर तमाम राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं.. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने चुनावी मौसम में एक ऐसा मुद्दा उठया है जिसके बाद उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव आ गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. पीएम को लिखे अपने पत्र में सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि जिस समय पर्यावरण संरक्षण की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा भी नहीं थी,

उस समय सुंदरलाल बहुगुणा ने आने वाले खतरे को भांपते हुए खुद को पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था. उनके द्वारा शुरू किया गया चिपको आंदोलन उत्तर भारत में हिमालय से शुरू होकर दक्षिण में कर्नाटक तक पहुंचा.

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हमने दिल्ली विधानसभा में सुंदरलाल बहुगुणा की तस्वीर लगवाई है ताकि उनका जीवन और उनकी ओर से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया यज्ञ मार्गदर्शन करता रहे. दिल्ली सरकार की ओर से मेरा अनुरोध है कि सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत भारत रत्न की उपाधि से विभूषित किया जाए. सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न दिए जाने से इस सम्मान का ही सम्मान होगा.

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा है कि उत्तराखंड के निवासी और चिपको आंदोलन के लिए मशहूर पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की ओर से राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान से तो आप परिचित हैं ही. सुंदरलाल बहुगुणा का 94 साल की उम्र में इसी साल 21 मई को निधन हो गया था. उनका पूरा जीवन देश और समाज के लिए, मानवता की भलाई के लिए कार्यों से भरा हुआ है.

दिल्ली के सीएम ने पत्र में आगे लिखा कि इस साल हम देश की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. स्व. सुंदरलाल बहुगुणा ने अपना बचपन महात्मा गांधी की प्रेरणा से स्वतंत्रता संग्राम में देश को आजाद कराने के लिए लड़ते हुए बिताया. आजादी के बाद वे संत विनोबा भावे की प्रेरणा से भूदान और ग्राम स्वराज योजना के कार्यक्रमों में लग गए. जिस समय दुनिया आंख बंद करके पर्यावरण के शोषण में लगी थी, उस समय उन्होंने राष्ट्र और विश्व पर आने वाले खतरे को भांपते हुए स्वयं को पर्यावरण की रक्षा के यज्ञ के लिए समर्पित कर दिया.

सुंदरलाल बहुगुणा जैसे व्यक्तित्व का जन्म लेना हमारा सौभाग्य

सीएम ने पत्र में लिखा है कि हम भारत के लोगों का सौभाग्य है कि हमें मार्गदर्शन देने के लिए सुंदरलाल बहुगुणा जैसे व्यक्तित्व ने हमारे देश में जन्म लिया.

उनका पूरा जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है. केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में अपील करते हुए कहा है कि आजादी के 75वें साल में जब हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों और देश को सही दिशा देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित करने का काम कर रहे हैं तो ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से मेरा अनुरोध है कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाए.

आपकों बता दें कि सुन्दरलाल बहुगुणा ने चिपको आंदोलन की शुरुआत की थी..साल 1984 में सुन्दरलाल बहुगुणा को राष्ट्रीय एकता पुरुस्कार से सम्मानित किया और साल 1985 वृक्ष मानव पुरुस्कार से सम्मानित किया..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page