हरकी पौड़ी पर महिलाओं में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे..देखिए वायरल Video

हरिद्वार: धार्मिक नगरी हरिद्वार के हरकी पौड़ी क्षेत्र में बुधवार को यात्रियों को टीका लगाने को लेकर तीन महिलाओं के बीच कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि तीनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चला दिए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर चौकी ले आई। पूछताछ में सामने आया कि तीनों महिलाएं हरकी पौड़ी और आसपास के घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को टीका लगाकर रुपये मांगने का काम करती हैं। बुधवार को यात्रियों से पहले टीका लगाने को लेकर आपसी विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया।
तीनों महिलाओं पर कार्रवाई
शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने तीनों महिलाओं की पहचान कर ली है और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है। साथ ही धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत तीनों का चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर अनुशासनहीनता या श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धार्मिक स्थल की गरिमा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी
पुलिस ने कहा कि हरकी पौड़ी जैसे पवित्र और संवेदनशील स्थल की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। इस तरह की घटनाओं पर भविष्य में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। फिलहाल, तीनों महिलाओं ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।
हरिद्वार प्रदेश का प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं न केवल धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि शहर की छवि पर भी प्रश्नचिह्न लगाती हैं। पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..