बंगाल के नए राज्यपाल होंगे नक़वी ? BJP सांसद ने दी बधाई..

ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी क्या बंगाल राज्यपाल बनने जा रहे हैं ऐसा हम नहीं कह रहे हैं दरअसल इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बीजेपी सांसद ने पहले ही ट्वीट कर नकवी को बधाई दी। फिर कुछ ही देर में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक वह वायरल हो गया। गौरतलब है कि बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।

फिलहाल मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन को बंगाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बंगाल में राज्यपाल पद के लिए कई उम्मीदवारों के नाम की चर्चा है। इसमें मुख्तार अब्बास नकवी का नाम सबसे आगे चल रहा है। उन्होंने हाल ही में अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

ट्वीट कर किया डिलीट
बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने लिखा था, ‘केंद्र सरकार द्वारा मुख्तार अब्बास नकवी को बंगाल का नया राज्यपाल बनाए जाने पर बधाई।’ हालांकि कुछ वक्त बाद ही हंसराज हंस ने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

6 अगस्त को होंगे उपराष्ट्रपति चुनाव
देश में 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होंगे। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। उम्मीदवार 19 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। इसकी स्क्रूटनी 20 जुलाई को होगी। एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार होंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page