Weather Update : उत्तराखंड के इन इलाकों में आज भारी बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें

बारिश का सिलसिला थमने के आसार अभी नहीं दिख रहे हैं। ये ज़रूर है कि मानसून की रफ्तार कम हुई है।

उत्तराखंड में आज कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। अन्य जनपदों में भी तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।

देहरादून में गुरुवार को सुबह ही झमाझम बारिश हुई और उसके बाद पूरे दिन तेज धूप निकली रही बीच-बीच में बादल भी छाए रहे। देहरादून में कहीं कहीं पर दोपहर के समय भी तेज बारिश हुई और फिर मौसम साफ हो गया । स्कूलों की छुट्टी के समय हुई बारिश के कारण बच्चे परेशान हो गए तो वही तेज बारिश के चलते नदी नालों में जल स्तर बढ़ गया।

आज भी सुबह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई। वहीं थराली में अभी भी भूस्खलन हो रहा है। बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण लोग दहशत में हैं और रात भर जाग रहे हैं।

गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के पीछे सड़क टूटने से पूरा मलबा अस्पताल में घुस गया जिसकी वजह से मरीज और तीमारदारों के साथ ही चिकित्सकों व स्टाफ ने भाग कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी कोई नुकसान नहीं हुआ।

एक सप्ताह पहले बादल फटने से थराली कस्बे, रानी बगड़ थराली, डूंगरी मोटर मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास और बाजार में 30 से अधिक मकान, दुकान और वाहन मलबे की चपेट आ गए थे।

इस दौरान भी लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई थी। बादल फटने की घटना के बाद से भी क्षेत्र में लगातार भूस्खलन हो रहे हैं। जिसकी वजह से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त बना हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *