उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है_बारिश-बर्फबारी के आसार..

उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है_ बारिश बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। हाल फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिल रही है, लेकिन हवाएं चलने से दिन के समय में भी ठंड का अहसास हो रहा है।
नैनीताल, देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्र में सुबह और शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है।
एक फरवरी को पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की आसार हैं। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। बीच में कुछ दिन तो चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी और लोग धूप सेंकने भी कतराने लगे थे।
पिछले दो दिनों से शुष्क मौसम के बावजूद आसमान में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे कि ठंड में इजाफा हुआ है और ठिठुरन भरी ठंड हो रही है। सुबह और शाम के समय हाड़ कंपाने वाली ठंड फिर परेशान कर रही है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास अंतर आने की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




भवाली-कैंची धाम मार्ग पर बड़ा हादसा,खाई में गिरी स्कार्पियो_ दो महिलाओं समेत तीन की मौत रेस्क्यू जारी
अनुपमा हत्याकांड_पति राजेश ने 72 टुकड़े किए थे, उसकी सजा पर आया फैसला..
ब्रिज कोर्स ने बढ़ाई शिक्षकों की टेंशन, कट-ऑफ डेट नजदीक_असमंजस गहराया
सरकार जनता के द्वार : 23 विभाग एक मंच_बिना देरी समाधान,आज रामनगर-रामगढ़ में..
हाईकोर्ट का सख्त रुख : हल्द्वानी में फड़-ठेलों की मनमानी पर लगेगी लगाम, SSP और नगर आयुक्त से मांगा प्लान