हल्द्वानी : नैनीताल जिले में 4 बजे तक मतदान ने पकड़ी रफ्तार,इतने प्रतिशत वोटिंग..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जनपद में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज सुबह से जारी है। सभी 402 बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक, हर स्थान पर मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं, खासकर जनपद के लाल कुआं में वोटिंग का प्रतिशत सबसे ज्यादा दिखाई दिया है अभी तक।

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत, मतदान के दौरान विभिन्न समय पर पोलिंग प्रतिशत की जानकारी दी जा रही है।

अब तक का पोलिंग प्रतिशत (04:00 बजे तक):

नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम – 51.21%
नगर पालिका परिषद, नैनीताल – 44.17%
नगर पालिका परिषद, रामनगर – 51.98%
नगर पालिका परिषद, भवाली – 55.78%
नगर पालिका परिषद, भीमताल – 56.02%
नगर पालिका परिषद, कालाढूंगी – 58.05%
नगर पंचायत, लालकुआँ – 68.01%
जिले का औसत पोलिंग प्रतिशत 55.03% रहा है, और मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांति के साथ जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page