Video – देहरादून में बादल फटने से भारी नुकसान,तेज़ बारिश की चेतावनी_स्कूल बंद रहेंगे

ख़बर शेयर करें

देहरादून के सहस्त्रधारा कार्लीगाड क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से कुछ दुकान बह गईं। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन दो लोग मिसिंग बताये जा रहे हैं। जिलाधिकारी सवीन बंसल रात से ही विभागों के साथ संपर्क रखकर कमान संभाल रहे हैं और लगातार रेस्क्यू कार्यों को देख रहे हैं, वहीं एसडीएम कुमकुम जोशी रात्रि से ही घटना स्थल पर मौजूद रहीं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के आसार हैं।

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज एक बार फिर तल्ख हो गया है। सहस्त्रधारा के कार्लीगाड क्षेत्र में भारी बारिश चलते देर रात 11:30 बजे के आसपास बादल फटने से लोग दहशत में आ गए। बादल फटने से 2-3 बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि बाजार में बनी 7-8 दुकाने ध्वस्त हो गईं हैं।

मौके पर लगभग 100 लोग फंस गए थे जिन्हें खुद गांव वालों ने रेस्क्यू कर लिया था। बादल फटने की घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन का राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बादल फटने वाले स्थान से आसपास के लोगों को रात को ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया।

वही डीएम सविन बंसल ने कमान संभालते हुए सभी विभागों से समन्वय कर रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग ने रात को ही काम शुरू कर दिया था। घटना में दो लोग मिसिंग बताये जा रहे हैं।
देहरादून में आई इस आपदा के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं आइआरएस सिस्टम से जुड़े विभागों को भी सक्रिय कर दिया गया है। देहरादून में आज सुबह से तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है।
वहीं आईटी पार्क के पास भी बारिश के चलते भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसके कारण सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों को सतर्क किया है और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। उधर मसूरी में भी मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते मसूरी देहरादून रोड पानी वाला बैंड के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया है।

भारी बारिश के चलते नैनीताल और देहरादून जिले में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *