नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर आए मलुवे बोल्डर की चपेट में आया वाहन..Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल से हल्द्वानी जाने राष्ट्रीय राजमार्ग में एक वाहन के ऊपर बोल्डर और मलवा गिरने से वो बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गया है।


हल्द्वानी रोड में तल्लीताल डांट से लगभग 2 किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ के समीप पुराने कूड़ाखड्ड पर हुए इस भूस्खलन में पिकअप पर बोल्डर गिरने से वो पलट गई। क्षेत्र में जगह जगह राजभवन के पीछे की पहाड़ी से बोल्डर गिर गए। इस दौरान, सड़क किनारे खड़ी पिकअप संख्या UK04 CA 2745 पर बड़े छोटे बोल्डर गिर गए। चपेट में आने से बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना देररात की बताई जा रही है, गनीमत ये रही की जब घटना हुई उस वक्त वाहन में कोई मौजूद नहीं था, वार्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। पिकअप चालक अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा कर घर चला गया था। सवेरे आने पर वाहन की हालत देख वो सहम गया और तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। वही राहत बचाव कार्य में लगी जेसीबी से पत्थर और मलवे को हटाया जा रहा है।

नोट – खबर में घटना के बाद के विसुअल हैं।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *