नैनीताल में गूगल मैप से भटकी थार फंस गई_लोग परेशान..


उत्तराखण्ड के नैनीताल में गूगल मैप ने थार चालकों को बाजार की सक्रिय गली की नाली में फंसाया।
लोगों ने मदद कर मोटर मार्ग तक पहुंचाया। यहां के लोगों का कहना है कि वाहन चालकों ने नैनीताल में स्थानीय लोगों से पूछकर सफर करना चाहिए।
नैनीताल में आज सवेरे एक काली थार गूगल मैप से भ्रमित होकर बाजार में घुस गई। मल्लीताल की जय लाल साह बाजार में पहुंची पर्यटकों की थार संख्या यू.पी.86 AQ9909 पहले तो ऊपर की सीढ़ियों में फंस गई और फिर मुश्किलों से निकलने के बाद बेहद ही संकरी गली में बनी नाली में घुसकर अटक गई।
अपने गंतव्य(डेस्टिनेशन)से भटके पर्यटकों के हाथ पैर तब फूल गए जब गाड़ी आगे पीछे नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को बमुश्किल निकालकर हाईकोर्ट जाने वाले मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया।
सवेरे 8:30 से नौ बजे के बीच हुई इस अफरा तफरी से स्थानीय व्यवसायी बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि गूगल मस्जिद तिराहे से हाईकोर्ट और के.एम.वी.एन.पैट्रोल पम्प जाने वाले वाहनों को अंडा मार्किट से बड़ा बाजार की तरफ ले आ रहा है। इससे असंख्य स्कूटी बाइक चालकों के साथ आए दिन चौपहिया वाहन चालक भी गूगल के सहारे बाजार में गाड़ी डाल रहे हैं।
व्यापार मंडल पदाधिकारी भारती कैड़ा ने बताया कि प्रशासन ने साइन बोर्ड लगाकर इन पर्यटकों को इनके सही गंतव्य तक पहुंचने का मार्ग दिखाना चाहिए। कहा कि थार की मार से पेयजल और शिविर के पाइप श्रतिग्रस्त हो गए हैं।
पहले भी देखा गया है कि गूगल मैप के कारण वाहन चालक गलत मार्गों में जाकर बड़ी मुसीबतों में फंस चुके हैं। इतना ही नहीं, एक निर्माणाधीन पुल से गिरकर तो कइयों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com