उत्तराखंड : क्या थे हालात , कि बाप ने ही कर दिया मासूम बेटे का क़त्ल..ऐसे रची साज़िश
उत्तराखंड (कमल जगाती):- किच्छा में इलाज के अभाव में एक मजबूर निर्धन पिता ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे की हत्या कर यू.पी.में नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया । पुलिस ने सी.सी.टी.वी.की मदद से हत्यारे बाप को गिरफ्तार कर लिया ।
ऊधम सिंह नगर जिले में किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे सवान मालिक की हत्या कर उसे उत्तरप्रदेश के बरेली जनपद के डकिया थाना बहेडी के पास बहने वाली नहर किनारे झाड़ियों में फेक दिया । सवान की गुमसुदगी होने पर पुलिस ने उसे जगह जगह तलाश किया लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका । पुलिस ने जब बच्चे की खोजबीन के लिए सी.सी.टी.वी.कैमरों की मदद ली तो कोई और नहीं बल्कि बच्चे का पिता तारिक मलिक ही मासूम का कातिल निकला ।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने बताया की उसका बेटा सवान मलिक बचपन से हिमोफिलिया बीमारी से ग्रसित चल रहा था जिसका इलाज काफी महंगा था। उसके पास एक ट्रक था, जिसकी तीन किस्त भी टूट गई थी। जिस कारण वह कर्ज में डूब गया था। पंद्रह फरवरी की सुबह वह अपने बच्चे को लेकर घूमने निकला था जिसके बाद उसके द्वारा बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर बच्चे को बरेली रोड टोल प्लाजा के पास नहर के समीप ही झाड़ियों में फैंक दिया। घर लौटने पर जब बच्चा नहीं दिखाई दिया तो उसने बताया कि वो बच्चे को घर के पास छोड़कर चला गया था जिसके बाद बच्चे की ढूंढ खोज शुरू की गई। देर रात लगभग 8 बजे आरोपी ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस बच्चे की ढूंढ खोज में जुटी। टीम ने आसपास के सी.सी.टी.वी.फुटेज खँगाले तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता तारिक मलिक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बेटे की हत्या कबूल ली। पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर मासूम बच्चे का शव बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एस.पी.सिटी ममता बोहरा ने बताया की बच्चे की हत्या उसी के पिता ने की है। हत्या की वजह उसकी बीमारी थी जिसका वह इलाज नहीं करा पा रहा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
बाईट :- ममता बोरा, एस.पी.सिटी
बाईट :- एन.यू.खान, स्थानीय निवासी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]