उत्तराखंड: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को जलाने की कोशिश, गाड़ी पर BJP का झंडा ?

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : अपराधिक मानसिकता रखने वाले दबंगों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे, जी हां उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिसकर्मी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस लाइन गेट पर तैनात पुलिस कर्मी ने जब बोलेरे सवार लोगों को बिना कारण बताए अंदर जाने से रोका तो वे धरने पर बैठ गए। इसी दौरान ज्वलनशीन पदार्थ पुलिस कर्मी के हाथ पर डालकर उसमें आग लगा दी। वारदात के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने चारों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। गंभीरर रूप से झुलसे कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस लाइन में वाहन सवार चार युवक घुसने का प्रयास कर रहे थे. जिसको लेकर गेट पर तैनात सिपाही से उनका विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. आरोप है कि चारों युवक ने लाइटर से सिपाही को आग लगा दी, जिससे सिपाही बुरी तरह से झुलस गया. जिला अस्पताल में सिपाही का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वही, चारों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी मुताबिक शाम चार बजे भाजपा का झंडा लगी हुई एक गाड़ी पुलिस लाइन में घुसने का प्रयास करने लगी तो सिपाही लक्षण सिंह राणा ने उन्हें रोक दिया. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी बीच चारों युवकों ने सिपाही को लाइटर से जलाने की कोशिश की, जिसमें वह झुलस गया. आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना के बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. सिपाही लक्षण सिंह राणा ने बताया की शाम को वह पुलिस लाइन अटरिया रोड के गेट पर तैनात था. तभी एक वाहन जिसमे भाजपा का झंडा लगा हुआ था, वह लाइन में प्रवेश करने लगा. जिसे उसने रोकने की कोशिश की तो कार सवार युवक उससे विवाद करने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक होने लगी. इसी बीच युवकों ने लाइटर से सिपाही को आग लगा दी, जिसमें वह झुलस गया.

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने कहा पुलिस लाइन में घुसने के दौरान सिपाही और कार सवार युवकों के बीच विवाद हुआ है. जिसमें आरोपियों ने सिपाही को आग लगा दी और झुलस गया. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवकों से पूछताछ की जा रही है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page