
उत्तराखंड : ऊधमसिंहनगर जिले के नानकमत्ता में तेंदुए ने 10 वर्षीय बालिका को मार डाला। ग्रामीणों ने गन्ने के खेत से बालिका का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामे की कार्यवाही की है। तेंदुए के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
प्रतापपुर चौकी इंचार्ज विजेंदर कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वासुदेव जोशी की 10 वर्षीय पुत्री आनंदी जोशी निवासी चेतुआखेड़ा देवीपुर डेमपार अचानक लापता हो गई। स्वजन ने काफी देर तक बालिका को खोजते रहे। जब बालिका नहीं मिली तो ग्रामीणों ने खेतों में खोजबीन की।
गन्ने के खेत से तेंदुए के गुर्राहट की आवाजें आने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी। इसके बाद ग्रामीण गन्ने के खेत में घुस गए। गन्ने के खेत में मीनू को बालिका का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। ग्रामीणों आहट सुनकर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया।
प्रधान रमेश यादव ने बालिका का गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर की टीम और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिका के शरीर पर पंजों के निशान हैं। जिससे पता चल रहा है कि तेंदुए के हमले में बालिका की मौत हुई है।
थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि सबका पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तेंदुए के हमले में बालिका की मौत के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गई है। बालिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




सर्द रातों में अलाव के बीच पटवारी तारा चन्द्र घिल्डियाल की नई पहल
दिल्ली में मंदिर दरगाह पर बुलडोज़र कार्रवाई के विरोध में हल्द्वानी में प्रदर्शन
मुख्यमंत्री धामी आज हल्द्वानी में, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत..
हल्द्वानी में SIR के लिए चलेगा विशेष अभियान,मतदाताओं तक पहुंचेंगे BLO
Watch – पिंजरे में कैद खूंखार गुलदार की खतरनाक दहाड़, तीन महिलाओं की मौत के बाद पकड़ा गया..