उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर से भर्ती के लिए समिति ने जांच शुरू कर दी है. बीते दिन कल जांच समिति विधानसभा पहुंची थी. छुट्टी के दिन रविवार को भी एक्सपर्ट कमेटी ने विधानसभा में कई दस्तावेज खंगाले. कमेटी ने फाइलें मांगकर जांच पड़ताल की. आज एक्सपर्ट कमेटी भर्ती से संबंधित सभी रिकॉर्ड विधान सभा सचिवालय सेवा नियमावली की पत्रावली समेत अन्य डाक्यूमेंट्स ले सकती है. आज समिति के तीसरे सदस्य जांच में शामिल होंगे.
भर्तियों की करेगी जांच
एक्सपर्ट कमेटी पहले चरण में 2012 से 2022 के बीच हुई भर्तियों की जांच करेगी. सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिलीप कुमार कोटिया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. सेनानिवृत्त आईएएस सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेंद्र सिंह नयल इसके सदस्य होंगे.
कांग्रेस ने किया था हंगामा
बता दें कि विधानसभा सचिवालय में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी का मामला सामने आया था जिसके बाद जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की गई थी. विधानसभा भर्ती में हुए कथित घोटाले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा है. मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने इसे लेकर काफी हंगामा किया. पार्टी लगातार प्रदर्शन कर भर्तियों को निरस्त करने की मांग कर रही है.
एक महीने में आएगी रिपोर्ट
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा था कि, जांच के दौरान वर्तमान विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल अवकाश पर रहेंगे. इसके साथ ही दो चरणों मे जांच की जाएगी, जिसके तहत साल 2000 से 2011 तक और 2012 से 2022 तक दोनों ही कार्यकाल में हुई भर्तियों की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा था कि कमेटी एक महीने के अंदर जांच करके रिपोर्ट सौंपेगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]