उत्तराखंड : बड़ी खबर.. पहाड़ पर हो रहे बेटियों के बाल विवाह को लेकर राज्य महिला आयोग ने अपनाया सख्त रुख….दिए ज़िलाधिकरियों को यह निर्देश..

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर… कुछ दिन पहले बागेश्वर से बेटियों के बाल विवाह की खबर सुर्खियों में आई थी. खबर सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और प्रशासन द्वारा तत्तपरता से रुकवाने का कार्य हुआ लेकिन ना जाने कितने प्रकरण सामने नहीं आ पाते अचानक वर्तमान में चमोली के ग्राम पोखरी की एक चौदह वर्ष की बच्ची का विवाह बत्तीस साल के युवक के साथ विवाह होने तथा पति द्वारा शराब पीकर मारपीट की बात सामने आने के बाद राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने सख्त रुख अपनाते हुए इसे पहाड़ों के लिए चिंता का विषय बताया है.राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने अपनाया सख्त रुख..

उत्तराखंड के चार जिलों चमोली,चंपावत,पिथौरागढ़,बागेश्वर  के जिलाधिकारियों को आदेश दिए की समस्त राजस्व क्षेत्राधिकारियों के माध्यम से सभी ग्राम सभाओं में विगत वर्ष 2019 से 2021 तक हुई समस्त बालिकाओं की शादी का विवरण जुटाया जाए और उनके जन्म प्रमाण पत्र द्वारा उनकी वर्तमान आयु की सूची तैयार की जाए।यदि कोई प्रकरण बाल विवाह का इस सर्वे में सामने आता है तो परिवारों का सम्पूर्ण विवरण जुटाया जाए.


वर्तमान वर्ष ग्रामसभाओं में होने वाली शादियों में सम्बंधित उपजिलाधिकारियों को सचेत रहने हेतु आदेशित किया जाए और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बाल विकास विभाग के समस्त पदाधिकारियों की भूमिका इस सर्वे में सुनिश्चित की जाए. विषय की गंभीरता को समझते हुए जाँच हेतु त्वरित कार्यवाही करने के आदेश देते हुए ज्योति साह ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही सम्पूर्ण प्रकरण में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page