उत्तराखंड : STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप_अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने कुमाऊं यूनिट की टीम के साथ रुद्रपुर, किच्छा क्षेत्र में 1600 नशीले इंजेक्शनों के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 800 इंजेक्शन BUPRENORPHINE और 800 इंजेक्शन AVIL बरामद हुए हैं। इन इंजेक्शनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

एसटीएफ द्वारा बड़ी कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए तस्कर, वीरपाल (29 वर्ष), निवासी बरेली, ने पूछताछ में बताया कि उसने ये इंजेक्शन बरेली के अरविंद नामक व्यक्ति से खरीदे थे, और उन्हें रुद्रपुर और किच्छा में बेचना था। STF टीम ने तस्कर के पास से एक आल्टो कार (UP-25-EB-9675) भी बरामद की। इस कार्रवाई में STF की कुमाऊं यूनिट की सीओ श्री R.B. चमोला और प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की।

नशे के खिलाफ STF की कड़ी निगरानी
STF ने इस साल अब तक 6.975 किलोग्राम स्मैक, 19.8 किलो चरस, 5.3 किलोग्राम अफीम, 300 किलो डोडा पोस्त, 37 किलो गांजा और 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के अलावा कई अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी की है। इसके साथ ही 46 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। STF द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एसटीएफ की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF, नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के नशे की तस्करी में शामिल न हों। यदि किसी को नशे के तस्करों के बारे में जानकारी हो, तो वह तुरंत STF या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क कर सकते हैं।
STF संपर्क नंबर: 0135-2656202, 9412029536

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page