उत्तराखंड : बारिश का कहर,पानी के बहाव में ढहा गाड़ीघाट पुल का हिस्सा- Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। राज्य में कई स्टेट हाईवे समेत प्रमुख सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। नदी और बरसाती नाले पानी के उफान पर हैं। कई जिलों में तो हालात ऐसे हैं कि लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया है ऐसे में सभी जिलों के अधिकारी अलर्ट मोड पर है प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत और मदद पहुंचाई जा रही है और लोगों रेस्क्यू कर उनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम भी प्रशासन द्वारा ही किया जा रहा है ।अभी ताजा जानकारी कोटद्वार से आ रही है।

कोटद्वार में लगातार हो रही बारिश के चलते गाड़ीघाट का पुल का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल पुराने झूलापुल को बंद करके सनेह क्षेत्र की ओर जाने के लिए बना था।

पुल टूटने से सनेह क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार दोपहर 3 बजे से हो रही बारिश ने पूरे शहर में तबाही कहर ढाया हुआ है। जगह-जगह सड़के खत्म हो चुकी है और पूरे शहर में पानी और मलबे के अंबार लगे हुए हैं।शहर के आपदा से भी बुरे हालात हो चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page