उत्तराखंड : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं ! संस्कार संबंधी, कह दी ये बड़ी बात…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने ध्वजारोहण के बाद कहा कि आज के दिन सभी देशवासियों को अन्याय से मुक्ति मिले । उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग संस्कारों से चलेंगे तो कोर्ट कचहरी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी ।


उच्च न्यायालय नैनीताल में आज ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया । ध्वजारोहण मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने किया । इस दौरान उनके साथ न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति आर.सी.खुल्बे और न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी उपस्थित रहे ।

मुख्य न्यायाधीश ने तिरंगे को फहराने के बाद कहा कि आज के दिन सभी देशवासियों को अन्याय से मुक्ति और न्याय मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज हो, राज्य में उन्नति हो और राज्य भ्रष्टाचार मुक्त हो । उन्होंने ये भी कहा कि अगर सभी लोग जीवन में अपने संस्कारों से अनुसार चलेंगे तो संभवतः हमें कोर्ट कचहरी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी । उन्होंने प्रदेश और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं । उच्च न्यायालय पुलिस गार्ड टीम ने मुख्य न्यायाधीश को सलामी दी ।


उच्च न्यायालय परिसर में हुए ध्वजारोहण के मौके पर महाधिवक्ता एस.एन.बाबुलकर, चीफ स्टैंडिंग काउंसिल चंद्रशेखर सिंह रावत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर जोशी समेत कई वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे । उच्च न्यायालय के अधिकारी और कर्मचारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page