उत्तराखंड : जुड़वां मासूम बच्चियों की हत्या_मां गिरफ्तार,वजह आपको हैरान कर देगी..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 6 महीने की जुड़वा बच्चियों की मां ने उनकी हत्या कर दी। मासूम स्नेहा और ईशानी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

बीती 06 मार्च को धीरवाली में यह दर्दनाक घटना घटी। बच्चियों की मां शिवांगी सुबह करीब 10:30 बजे दूध लेने के लिए घर से निकली थी। जब वह वापस लौटी, तो कमरे में दोनों बच्चियां बेहोश पड़ी थीं। शिवांगी ने पड़ोसियों की मदद से बच्चियों को रानीपुर मोड़ स्थित देवभूमि अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ऐसा पुलिस को पहले बताया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा:
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि स्नेहा और ईशानी की मौत गला दबाने से हुई है। इससे हत्या की आशंका और पुख्ता हो गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और शिवांगी से गहन पूछताछ की।

बच्चियों के पिता महेश सकलानी ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया और शिवांगी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मां ने कबूला जुर्म

पुलिस द्वारा कई घंटों तक गहन पूछताछ करने पर शिवांगी ने अपना जुर्म कबूला। उसने बताया कि बच्चियां लगातार रोती रहती थीं, जिससे उसे नींद और आराम नहीं मिल पाता था। इसके चलते वह चिड़चिड़ी हो गई थी। गुस्से और झल्लाहट में उसने पहले बच्चियों को रजाई से दबाया, लेकिन जब वे जोर-जोर से चिल्लाने लगीं, तो उसने स्कार्फ से उनका गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के कैमरों की फुटेज जांची। पड़ोसियों और परिजनों से गंभीरतापूर्वक पूछताछ की गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच के कारण मामले का जल्द खुलासा हो सका।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस टीम ने इस ब्लाइंड केस को सुलझाने में उल्लेखनीय काम किया। टीम के सदस्यों, जिनमें SHO ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, उप निरीक्षक सोनल रावत और महिला कांस्टेबल शोभा शामिल हैं, की मेहनत और समर्पण की सराहना की गई।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page